
तरुण मित्र परिषद द्वारा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, लक्ष्मी नगर में एक भव्य नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निगम पार्षद अल्का राघव ने अपने संबोधन में कहा कि “भारतीय कला व संस्कृति का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है और परिषद इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से इसे सहेजने का सराहनीय कार्य कर रही है।”
परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि नन्दिनी जैन के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 20 बाल कलाकारों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी कला प्रेमियों का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडल में नीता जैन, श्वेता जैन और बबीता जैन शामिल थीं, जिन्होंने डिम्पल, आद्रिका और अनिका जैन को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता घोषित किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि अल्का राघव द्वारा, रविंद्र कुमार जैन के सहयोग से विशेष उपहार प्रदान किए गए। वहीं सभी अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन संजय जैन ने किया। इस अवसर पर परिषद के सहसचिव आलोक जैन, संगठन सचिव राकेश जैन, कोषाध्यक्ष अजय जैन, मंदिर अध्यक्ष संजय जैन, शुभम जैन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।