
रवि जैन
श्री धार्मिक लीला कमेटी ने आगामी दशहरा पर्व पर होने वाले रामलीला मंचन के लिए रविवार को माधवदास पार्क, लालकिला मैदान (पुरानी लाजपत राय मार्केट के सामने) में भूमि पूजन समारोह आयोजित किया।


भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी, मुख्तार अब्बास नकवी, मीरा कुमार, सांसद प्रवीण खंडेलवाल एवं बांसुरी स्वराज, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, महापौर राजा इकबाल सिंह, विधायक पुनरदीप सिंह साहनी, पूर्व विधायक प्रहलाद सिंह साहनी, पूर्व पार्षद अशोक जैन सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता बिंदु दारा सिंह, जो रामलीला में हनुमान जी की भूमिका निभाएंगे, विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सभी अतिथियों ने भगवान राम दरबार की पूजा-अर्चना में भाग लिया।

इस अवसर पर कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता एवं सचिव प्रदीप शरण ने अतिथियों का स्मृति-चिन्ह एवं फूलमालाओं से स्वागत किया। कमेटी के प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि कमेटी पिछले 101 वर्षों से निरंतर रामलीला मंचन कर रही है।
नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि रामलीला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह समाज को सत्य, धर्म, माता-पिता के सम्मान और बच्चों के प्रति स्नेह का संदेश देती है। रामलीला मंचन से युवा पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने और जीवन में सही दिशा तय करने की प्रेरणा मिलती है।