
सफलता और संस्कार का संगम तभी संभव है जब ईश्वर की कृपा, परिवार का आशीर्वाद और बच्चों की मेहनत एक साथ जुड़े। इसी का उदाहरण प्रस्तुत किया है मास्टर सत्यम गुलाटी एवं उनकी बहन शनाया गुलाटी ने।

सुप्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर एवं Stichgang Boutique की प्रोपाइटर चीना गुलाटी के नन्हें सुपुत्र और सुपुत्री तथा गुलशन सोनी के लाडले नाती–नातिन बप्पा की असीम कृपा से निरंतर प्रगति और सफलता की राह पर अग्रसर हैं।
हाल ही में मास्टर सत्यम गुलाटी ने अपनी लगन, परिश्रम और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए मॉन्टफोर्ट स्कूल, अशोक विहार, दिल्ली में पढ़ाई के दौरान प्रथम पुरस्कार एवं गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह उपलब्धि केवल परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय और क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है।
इस असाधारण सफलता से पूरे परिवार में खुशी और गर्व की लहर है। परिवार, मित्रगण और शुभचिंतक सभी सत्यम एवं शनाया के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ करते हुए प्रार्थना कर रहे हैं कि बप्पा की कृपा सदैव इन पर बनी रहे और ये दोनों बच्चे जीवन के हर क्षेत्र में निरंतर सफलता की ऊँचाइयाँ छूते रहें।