
संजय गोयल
आगामी 22 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले प्रभु श्रीराम के भव्य लीला मंचन हेतु रविवार को पश्चिम विहार ए-2 ब्लॉक स्थित रामलीला मैदान में भूमि पूजन समारोह सम्पन्न हुआ।
यह रामलीला पश्चिमी दिल्ली की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध रामलीला है, जो वर्ष 1981 से लगातार आयोजित की जा रही है और अब तक अपने शानदार मंचन से लोगों का मन मोहती रही है।
समारोह में पश्चिम विहार रामलीला कमेटी के चेयरमैन योगेश शर्मा, प्रधान भारत भूषण दुआ तथा समाजसेवी बालू राम गुप्ता सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक करनैल सिंह, निगम पार्षद शिखा भारद्वाज और विनीत वोहरा भी विशेष रूप से मौजूद थे।
भूमि पूजन के उपरांत कलाकारों ने रामलीला के प्रमुख दृश्यों का मंचन कर उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कमेटी के महामंत्री अश्वनी बागड़ी ने मंच संचालन करते हुए बताया कि इस महोत्सव में हर वर्ष की तरह इस बार भी गुड मॉर्निंग टीम का विशेष सहयोग रहेगा।
उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष का भव्य दशहरा महोत्सव आगामी 2 अक्टूबर को रेडिसन ग्राउंड, भैरा एंकलेव, पश्चिम विहार में आयोजित किया जाएगा।
समाजसेवी धर्मेन्द्र सोलंकी ने कहा कि रामलीला के मंचन के दौरान पूरा क्षेत्र राममय वातावरण से सराबोर हो जाता है