
चंद्र मोहन शर्मा
दक्षिण दिल्ली के सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल स्थित सिने पॉलिस मल्टीप्लेक्स में कश्मीर की असली लोकेशनों पर फिल्माई गई डॉक्यूमेंट्री “ऑपरेशन माँ” की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस मौके पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक सेवा के आला अफसर और मीडिया जगत के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस डॉक्यूमेंट्री के प्रेरणास्रोत लेफ्टिनेंट जनरल के. जे. एस. ढिल्लन (सेवानिवृत्त) ने मीडिया से बातचीत में कहा—घाटी के कई गुमराह युवक जब आतंक के रास्ते पर चल पड़े, तब हमने उनकी माताओं को आगे लाकर उन्हें घर वापसी के लिए प्रेरित किया। मां के आंसुओं और प्यार के आगे कट्टरपंथ और हथियार बेअसर साबित हुए। हमारी इस मुहिम से करीब 100 से ज्यादा युवक आतंक का रास्ता छोड़कर अपने परिवार और समाज से फिर जुड़ गए।”
ढिल्लो ने बताया कि इस अभियान का नाम “ऑपरेशन माँ” रखने का श्रेय पीटीआई की उस रिपोर्ट को जाता है, जिसमें पहली बार यही शीर्षक प्रकाशित हुआ था। उन्होंने कहा“हम जानते थे