
भगवान महावीर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रसिद्ध जैन दार्शनिक, समाजसेवी एवं विचारक शगुन जैन के निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की। इस प्रतिनिधिमण्डल में समाजरत्न सुभाष ओसवाल जैन (अध्यक्ष), मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. नगेश जैन तथा उद्योगपति राजेन्द्र जैन (रत्ना सागर प्रा. लि.) सम्मिलित रहे। भेंट के दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने अस्पताल के नव-निर्माण कार्य, भावी योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही, समाज को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और लाभों पर भी चर्चा हुई। शगुन जैन ने इस परियोजना की उत्साहपूर्वक सराहना करते हुए न केवल पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया, बल्कि समाजजनों को भी इस पुनीत कार्य से जुड़ने के लिए प्रेरित करने का वचन दिया। उन्होंने कहा—
“स्वास्थ्य क्षेत्र में समाज के लिए समर्पित योजनाएं समय की सबसे बड़ी आवश्यकता हैं और जैन समाज को इसमें सदैव अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।” उनके प्रेरणादायी विचारों और सकारात्मक दृष्टिकोण से प्रतिनिधिमण्डल को नई ऊर्जा और दिशा प्राप्त हुई। यह मुलाकात निस्संदेह भगवान महावीर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की परियोजना को नया आयाम और गति प्रदान करेगी।