
ऑस्ट्रेलियन मल्टीकल्चरल ऑर्गेनाइजेशन्स नेटवर्क (AIMON) के डेलिगेशन ने रोड एवं ट्रांसपोर्ट राज्य मंत्री श्री अजेय टमटा से मुलाकात कर सड़क सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण, CSR और ऑस्ट्रेलिया–इंडिया संयुक्त कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में उत्तराखंड के ग्राम थापली (पौड़ी गढ़वाल) के सड़क निर्माण से जुड़े मुद्दे भी उठाए गए। मंत्री जी के सहयोग से ग्राम थापली के लिए दो सांकेतिक साइनबोर्ड—एक शीर्ष हाईवे पर और दूसरा गांव के समीप लगाए जाने की सहमति बनी।

इस अवसर पर विजन अहेड फाउंडेशन के संस्थापक मंजुल थपलियाल, AIMON भारत के राष्ट्रीय प्रतिनिधि, AIMON ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन मनोज कुमार, संस्थापक निर्मल सिंह नामधारी और सीए उमेश त्यागी उपस्थित रहे। मनोज कुमार, जो ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने मंत्री जी को शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया आमंत्रित करने की पेशकश की। बैठक को दोनों पक्षों ने सार्थक बताते हुए कहा कि यह वार्ता भविष्य के सहयोग को नई दिशा देगी।