
फरीदाबाद। लिट्रो फैशनेट फाउंडेशन (ब्रांड अनुराग्यम) द्वारा नारी निर्माण कार्यक्रम का भव्य आयोजन मॉडर्न स्कूल, सेक्टर-17, फरीदाबाद के ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर 300 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कवि देवेंद्र कुमार और दीपाली जैन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएसपी राजेश चेची (जीआरपीएफ हरियाणा) रहे। विशेष अतिथियों में फरीदाबाद के मेयर प्रवीन बत्रा जोशी, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, टोंक (राजस्थान) के नवाब साहब तथा युवा कांग्रेस सचिव सुमित गौड़ शामिल रहे। सभी ने महिलाओं के सशक्तिकरण और अनुराग्यम की नारी निर्माण पहल की सराहना की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सोनल जोहरी और वनिशा श्री ने गीत एवं ठुमरी, साधना सैनी ने गणेश वंदना, विजय पाल सांवरिया ने राजस्थानी नृत्य, स्वाति खंडेलवाल ने गढ़वाली नृत्य तथा अन्य कलाकारों ने विविध प्रस्तुतियाँ दीं। सभी कलाकारों को मंच पर सम्मानित किया गया।

समाज में योगदान देने वाली कई हस्तियों – जिनमें सुनील कुमार शर्मा, अनुराग भल्ला, डॉ. गगनप्रीत कपूर, डॉ. हेमंत अत्री, डॉ. पीयूष गोयल, डॉ. मोहित बंसल, उषा अग्रवाल, सुषमा शर्मा, डॉ. रेखा मिश्रा, रामकृष्ण अग्रवाल आदि शामिल रहे – को विशेष अवार्ड प्रदान किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारतीय पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित फैशन शो रहा। इसकी जूरी में एकता गुप्ता (मिसेस साउथ एशिया 2025) और नीलम हमदर्द शामिल थीं। परिधानों का डिज़ाइन प्रसिद्ध डिज़ाइनर लवी माथुर और तिमिर शर्मा ने किया। शो में 15 से अधिक प्रतिभागियों ने भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।
इस अवसर पर लिट्रो फैशनेट मैगज़ीन का भी लोकार्पण मेयर प्रवीन बत्रा जोशी द्वारा किया गया। इसके कवर पृष्ठ पर एकता गुप्ता को स्थान दिया गया, वहीं हरियाणा की 20 रचनात्मक महिलाओं को मैगज़ीन में विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया। महिला उत्थान में सक्रिय संस्थाओं को चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें वंदना मल्होत्रा (भगवा नोबेल फरीदाबाद ग्रुप), चित्रा शर्मा, मोनिका गुप्ता, प्रतिभा तिवारी और किरण मिश्रा शामिल रहीं। इस आयोजन में सचिन चतुर्वेदी (संस्थापक), रेखा पवार, शमा परवीन, दीपाली जैन, हरिचंद्र रोहिल्ला, डॉ. मेलिना चौहान, बरखा रॉय और जसविंदर कौर की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम का प्रायोजन अरूषा मशीन टूल्स सॉल्यूशन द्वारा किया गया और समापन शमा परवीन ने किया।