
वासेदा यूनिवर्सिटी एमबीए में टॉप 10 में दूसरा स्थान हासिल कर बने प्रेरणा
जयपुर। शिक्षा के क्षेत्र में जयपुर ने एक बार फिर इतिहास रचा है। घाट गेट निवासी एवं जेम्स स्टोन व्यवसायी शकील अंसारी के पुत्र समीर अंसारी ने जापान की विश्व-प्रसिद्ध वासेदा यूनिवर्सिटी, टोक्यो से एमबीए की पढ़ाई पूरी कर टॉप 10 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल जयपुर बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। समीर की सफलता ने यह साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प, मेहनत और उचित मार्गदर्शन के सहारे दुनिया की कोई भी मंज़िल कठिन नहीं होती। अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराया है। उनके पिता शकील अंसारी ने कहा – “मां-बाप अगर अपनी औलाद को सबसे अनमोल तोहफ़ा देना चाहें तो वह शिक्षा होनी चाहिए। तालीम से हर चुनौती का सामना किया जा सकता है। शिक्षा ही वह हथियार है जो व्यक्ति को सशक्त बनाती है, समाज को बदलती है और भविष्य को उज्ज्वल दिशा देती है।”
उन्होंने आगे कहा कि “समीर की सफलता हर उस अभिभावक के लिए प्रेरणा है जो अपने बच्चों को शिक्षा की शक्ति देना चाहता है। आज का समय प्रतिस्पर्धा का है और केवल ज्ञान ही वह साधन है जो व्यक्ति को हर स्तर पर आगे बढ़ने की ताकत देता है।” समीर अंसारी की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार गौरवान्वित है, बल्कि पूरे जयपुर के लिए यह गर्व का क्षण है। शिक्षा के क्षेत्र में यह नई उपलब्धि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।