
राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक एवं प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस में एक विशेष अवसर पर ‘वीर अर्जुन’ सांध्य दैनिक के संपादक श्री विजय कुमार ने दर्शन व पूजा-अर्चना की। यह अवसर मंदिर के महंत पंडित सुरेश शर्मा के विशेष आमंत्रण पर संभव हुआ। हनुमान जी के दर्शन कर जहाँ एक ओर वातावरण भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत हो गया, वहीं दूसरी ओर मंदिर प्रांगण में एक गरिमामय सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महंत पंडित सुरेश शर्मा ने विजय कुमार को “अस्थि कलश विसर्जन यात्रा” जैसे अतुलनीय सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया। सम्मान ग्रहण करते हुए विजय कुमार ने कहा कि – “श्री हनुमान मंदिर में प्राप्त यह सम्मान मेरे लिए न केवल गौरव का विषय है, बल्कि समाज व धर्म के प्रति मेरी जिम्मेदारियों को और अधिक बढ़ा देता है।” उन्होंने आगे श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.) की ओर से महंत पंडित सुरेश शर्मा के प्रति हार्दिक आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया और महंत पंडित सुरेश शर्मा द्वारा किए जा रहे धार्मिक-सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और ‘हनुमान चालीसा’ के गान के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया।