
बेलगांव (कर्नाटक)। अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा श्री अरिष्ट निवारक भगवान 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मलिकवाड में एक नि:शुल्क विराट दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन तहसीलदार प्रभाकर श्रीवंत ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र पाटील ने की। परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि एन.सी. जैन मेमोरियल जीवन विज्ञान ट्रस्ट, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस 60वें दिव्यांग शिविर में 300 से अधिक जरूरतमंदों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से दिव्यांगों को 38 कृत्रिम पैर, 15 कृत्रिम हाथ, 33 पोलियो कैलिपर्स, 10 ऑर्थो शूज़, 12 स्टिक, 9 वॉकर, 3 हैंड ग्लव्स तथा 56 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवण यंत्र प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया गया। मंदिर के सचिव रावसाहेब कुन्नूरे ने बताया कि ये सभी उपकरण दिल्ली स्थित कार्यशाला में निर्मित कर 26 अक्टूबर को यहीं वितरित किए जाएंगे। शिविर को सफल बनाने में परिषद के सहसचिव आलोक जैन, संयोजक रावसाहेब कुन्नूरे, दक्षिण भारत जैन सभा के कोषाध्यक्ष बालासाहेब पाटील तथा पत्रकार बंधुओं ने सक्रिय सहयोग दिया।