
डीपीसीसी अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में संगठन सुदृढ़ीकरण की दिशा में अहम कदम
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) अध्यक्ष देवेंद्र यादव द्वारा विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति को पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनाधार को धरातल पर गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
इसी क्रम में गोकुलपुरी विधानसभा के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए अश्वनी भारद्वाज को बधाई देते हुए करावल नगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदेश भारद्वाज, पूर्व प्रत्याशी ईश्वर बागड़ी, डॉ. एस.पी. सिंह, राम बिलास शर्मा, राकेश ठाकुर, बी.डी. शर्मा, डॉ. अकरम, मुनेश कुमार, नरेश पाल, एवं एडवोकेट सतबीर सिंह ने उनका फूलमालाओं और शॉल से सम्मान किया। नेताओं ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रभारियों के चयन में पारदर्शिता और कार्यकर्ताओं की निष्ठा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। अश्वनी भारद्वाज छात्र राजनीति से निकले एक जमीनी नेता हैं, जिन्होंने पार्टी संगठन के विभिन्न पदों पर रहकर सदैव आम जनता की आवाज को मजबूती से उठाया है।

यही उनकी पहचान है, जो उन्हें अन्य नेताओं से अलग करती है। नेताओं ने कहा कि यह जिम्मेदारी अश्वनी भारद्वाज को कार्यकर्ताओं और जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा को और सशक्त रूप में पहुँचाने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस नई ऊर्जा के साथ जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाएगी। इस अवसर पर अश्वनी भारद्वाज ने प्रदेश अध्यक्ष एवं शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की एकता, अखंडता और मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा —“कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण से हम दिल्ली में कांग्रेस को पुनः सशक्त करेंगे। बेरोजगारी, महंगाई और जनसमस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष ही हमारा संकल्प है।”