
चांदखेड़ी (खानपुर), राजस्थान। अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा आयोजित निःशुल्क विराट दिव्यांग कैम्प में आज दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। संत सुधा सागर पब्लिक स्कूल में आयोजित इस 59वें दिव्यांग कैम्प का शुभारंभ श्री दिगम्बर जैन चन्द्रोदय तीर्थक्षेत्र, चांदखेड़ी के अध्यक्ष हुकम चंद जैन ने किया।
उन्होंने भगवान आदिनाथ के तीर्थक्षेत्र पर सेवा का यह आयोजन कराने हेतु परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और यह कार्य समाज में मानवता की भावना को जीवित रखने का श्रेष्ठ उदाहरण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. आर. वर्मा ने की।

परिषद के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि अनीता जैन की स्मृति में प्रमोद जैन कागजी परिवार, दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस कैम्प में 51 दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ-पैर, पोलियो कैलिपर्स, ऑर्थोशूज, बैसाखियां, स्टिक और श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान किए गए। परिषद के इस प्रयास से क्षेत्र के अनेक दिव्यांगजनों के जीवन में नई रोशनी आई है। कार्यक्रम के अंत में परिषद अध्यक्ष अशोक जैन ने विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. आर. वर्मा व स्टाफ, श्री दिगम्बर जैन चन्द्रोदय तीर्थक्षेत्र के अध्यक्ष हुकम चंद जैन, प्रमोद जैन कागजी परिवार, अंकित व अंकुर जैन दिल्ली के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित रहे।