
अलका लांबा ने किया उद्घाटन, विभिन्न धर्मों के लोग एकजुट होकर हुए शामिल
नई दिल्ली। भाजपा शासित राज्यों में धर्मांतरण कानूनों के दुरुपयोग के माध्यम से ईसाइयों पर हो रहे अत्याचार और गिरफ्तारी की घटनाओं के विरोध में ‘क्रिश्चियन पीस मिशन’ के तत्वावधान में आयोजित ‘धर्म स्वातंत्र्य मार्च’ का शुभारंभ रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर से हुआ। इस राष्ट्रीय आंदोलन का नेतृत्व क्रिश्चियन पीस मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोसेफ ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने किया, जिन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सौंपे जाने वाले ज्ञापन का विमोचन भी किया।धरना और मार्च में ईसाई समुदाय के साथ-साथ हिंदू, मुस्लिम, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्मावलंबियों ने भी सक्रिय भागीदारी की।यह अभियान भारतीय अल्पसंख्यक एवं दलित मंच के समर्थन से संचालित किया जा रहा है।अभियान का उद्देश्य देश में सभी धर्मों के प्रति समानता और धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम को डॉ. उदित राज, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता जगदीश शर्मा,
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष अमरीश सिंह गौतम, एआईसीसी अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय समन्वयक मीनाक्षी सिंह, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिंधिया कुमार, और विल्सन जोसेफ ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राजीव जोसेफ ने तिरुवनंतपुरम से आए प्रतिनिधि साजिथ दास को राष्ट्रीय ध्वज सौंपते हुए 10 नवंबर को राजभवन, तिरुवनंतपुरम में होने वाले धर्म स्वतंत्रता मार्च का आह्वान किया।10 दिसंबर को छत्तीसगढ़ (रायपुर) में आयोजित मार्च के लिए ध्वज युवा कांग्रेस नेता एनी पीटर ने प्राप्त किया,जबकि जनवरी में जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाले मार्च के लिए ध्वज कांग्रेस नेता थॉमस वर्गीस और उनकी टीम ने ग्रहण किया।प्रदर्शन की शुरुआत प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व प्रचारक जॉन एम. फिलिप की प्रार्थना से हुई।

समापन प्रार्थना विल्सन मणिथोत्तम ने की।कमल जोएल, राहुल वर्मा, एडिसन सनी, राधाकृष्णन पिल्लई, बीनू जॉन और एंजेला व्हिटसन की सामूहिक गायन सेवा ने जंतर-मंतर के विरोध स्थल को एक भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित कर दिया। विरोध कार्यक्रम का नेतृत्व प्रेमजी प्रसाद, सिबी वर्गीस, बाबूकुट्टी, जेम्स इट्टी ईपन, थॉमस वर्गीस, वी.के. इपे, संतोष पॉल, एबिन अब्राहम, जोसेफ चेरियन, बेनेडिक्ट कुंजुमन, विनोद गोविंद, रेंसी मैथ्यू, अनिल के.आर. और सी.जी. वर्गीस ने संयुक्त रूप से किया। क्रिश्चियन पीस मिशन’ ने देशवासियों से अपील की है कि 10 नवंबर को होने वाले तिरुवनंतपुरम राजभवन मार्च में शामिल होने या सोशल मीडिया पर समर्थन देने के इच्छुक लोग अपना नाम, पता (अंग्रेजी में) और पासपोर्ट आकार की फोटो व्हाट्सएप नंबर 9072795547 पर भेजें।सोशल मीडिया अभियान के तहत प्रतिभागियों को ‘बैटल बैज’ जारी किए जाएंगे।