
नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (NIU) को यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि वर्ष 2025–2026 सत्र के लिए विश्वविद्यालय ने 915 छात्राओं को छात्रवृत्तियां प्रदान की हैं। ये छात्रवृत्तियां मेरिट, CUET स्कोर एवं अन्य छात्रवृत्ति मानदंडों के आधार पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में दी गई हैं।
इस पहल का उद्देश्य छात्राओं के लिए आर्थिक बाधाओं को दूर कर शिक्षा के अवसरों का विस्तार करना है, ताकि वे अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रख सकें और एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।
एनआईयू की डीन ऑफ एकेडमिक्स, डॉ. तान्या सिंह ने कहा, “नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (NIU) को यह घोषणा करते हुए गर्व है कि हमने 2025–2026 सत्र में 915 योग्य छात्राओं, जिनमें ‘सिंगल गर्ल स्टूडेंट्स’ भी शामिल हैं, को मेरिट, CUET स्कोर और अन्य मानदंडों के आधार पर छात्रवृत्तियां दी हैं। जब एक लड़की शिक्षित होती है, तो वह परिवर्तन की शक्ति बन जाती है — अपनी तकदीर खुद बनाती है और दूसरों को प्रेरित करती है। एनआईयू में हम उस शक्ति को पोषित करते हैं, ताकि हर छात्रा निडर होकर सपने देख सके, गहराई से सीख सके और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ सके।”
इन छात्रवृत्तियों ने कई छात्राओं के जीवन में नए अवसरों के द्वार खोले हैं। अब वे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, व्यवसाय और कला जैसे क्षेत्रों में आत्मविश्वास के साथ अपने अध्ययन एवं करियर पर ध्यान केंद्रित कर पा रही हैं। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (NIU) एक सुरक्षित, सहयोगी और प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण प्रदान करती है, जहां हर छात्रा को सम्मान, प्रोत्साहन और समान अवसर मिलता है। लड़कियों की शिक्षा न केवल परिवारों और समुदायों, बल्कि पूरे समाज के विकास की कुंजी है। अपनी इस पहल के माध्यम से एनआईयू शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए मजबूत समुदायों और उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान दे रहा है।