राकेश जाखेटिया
पूर्वांचल भोजपुरी नवयुवक संघ समिति के बैनर तले कौशांबी (दिल्ली बॉर्डर) स्थित सार्वजनिक पार्क में कृत्रिम घाट बनाकर छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय निवासियों ने इस आस्था और सूर्य उपासना के पर्व को गहरी श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया। कार्यक्रम में धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के लगभग 300 परिवारों ने भाग लेकर छठी मैया के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक दीपक सिंह, रवि पटेल, बी.एस. त्रिपाठी, सुमित पांडे, संतोष सिंह और नरेंद्र सिंह रहे, जिनके सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह छठ पर्व पिछले 15 वर्षों से निरंतर रूप से इस क्षेत्र में मनाया जा रहा है और स्थानीय परंपरा का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।रवि पटेल ने बताया कि —छठ पूजा संतान की लंबी आयु, परिवार की सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना का पर्व है। यह प्रकृति और सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। छठी मैया सब पर अपनी कृपा बरसाती हैं और सूर्य देव जीवन को ऊर्जा और प्रकाश प्रदान करते हैं।”
इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे जिनमें क्षेत्रीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल, रीमा गौतम, पूर्व पार्षद अतर सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर (प्रदेश मंत्री, युवा वाहिनी), मयंक गोयल (महानगर अध्यक्ष, भाजपा गाजियाबाद), चौधरी सचिन डेढा (महानगर अध्यक्ष, युवा मोर्चा), कारवा प्रेसिडेंट अजीत सिंह, जोगिंदर सिंह (गाजीपुर मंडी समिति) सहित कई प्रतिष्ठित नागरिक शामिल थे।
सभी अतिथियों का स्वागत दुपट्टा पहनाकर किया गया। कौशांबी पार्क की चर्चित पप्पू चौपाल के सक्रिय सदस्यों ने भी मनीष जैन, पवन और कमल गुप्ता के नेतृत्व में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। मंच पर हंसी-खुशी और आपसी संवाद के बीच भविष्य में संभावित युवा नेताओं के नामों पर भी चर्चा हुई। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। पूरे कार्यक्रम में भक्ति संगीत, पारंपरिक लोकगीत, आतिशबाज़ी, लिट्टी-चोखा और जलपान की व्यवस्था ने माहौल को और भक्तिमय बना