निगम के 12 वार्डों पर 30 नवंबर को होगा मतदान
संजय गोयल
नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों पर आगामी 30 नवंबर को उपचुनाव होंगे इसकी औपचारिक घोषणा आज राज्य चुनाव आयोग द्वारा कर दी गई । चुनाव में
दिल्ली के क़रीब छह लाख 85 हज़ार मतदाता वोट डाल सकेंगे।
दिल्ली के जिन 12 निगम वार्डों में चुनाव होंगे उनमें मुंडका, शालीमार बाग-बी महिला, अशोक विहार महिला,चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका बी, ढिचांऊ कला, नारायणा, संगम विहार ए, दक्षिण पूरी, ग्रेटर कैलाश, व विनोद नगर हैं ।
राज्य चुनाव आयोग के प्रभारी सचिव आदेशवर कांत के मुताबिक़ निगम वार्डों के उपचुनाव संबंधी अधिसूचना आगामी तीन नवंबर को जारी की जाएगी और इसी दिन से ही चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन दाख़िल कर सकेंगे। नामांकन दाख़िल करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर होगी। आगामी 12 नवंबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी और 15 नवंबर तक इच्छुक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे ।
श्री आदेशवर कांत के अनुसार 30 नवम्बर को सुबह 7:30 बजे से शाम साढ़े पाँच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी मतगणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
बता दे कि इसी साल फ़रवरी माह में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा इन वार्डों के पार्षदों को टिकट दे विधानसभा चुनाव लड़ाये जाने के बाद दिल्ली नगर निगम के ये वार्ड रिक्त हो गए थे ।