एनआईआरडीसी (NIRDC) ने आज इनडऐप (InDApp) के विकास की घोषणा की है—एक स्वदेशी, डिजिटल और बहु-उपयोगी बी2बी (B2B) मंच, जिसे विशेष रूप से भारत के एमएसएमई (MSME) क्षेत्र को मजबूत करने, भारतीय कारीगरों व उद्यमियों को वैश्विक पहचान दिलाने और विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने हेतु बनाया गया है।
भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत कार्यरत इस स्वायत्त संस्था ने स्पष्ट किया कि इनडऐप (InDApp) पूरे देश में उद्यमियों के लिए नेटवर्किंग, व्यापार, पूंजी, सरकारी योजनाओं, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण की सुविधाएँ एक ही क्लिक पर उपलब्ध कराता है। आठ मंत्रालयों के सहयोग से तैयार यह मंच भारत के उद्यमियों को डिजिटल पहुंच प्रदान करने में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इनडऐप (InDApp) का बाज़ार (Marketplace) दूरदराज़ के क्षेत्रों में काम कर रहे व्यावसायिकों को भी अपने उत्पाद व सेवाएँ सूचीबद्ध करने और देशभर के अन्य व्यवसायों से जुड़ने की सुविधा देता है। सरकारी योजनाओं की जानकारी, अपडेटेड नोटिफिकेशन, व्यावसायिक आयोजनों की सूचना और एक सोशल नेटवर्किंग जैसे इंटरफ़ेस के साथ यह ऐप एमएसएमई क्षेत्र में तकनीकी क्रांति का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।
एनआईआरडीसी (NIRDC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू सिंह ने कहा, “भौतिक और डिजिटल पहुँच को एकीकृत करते हुए, इनडऐप (InDApp) पारदर्शिता, दक्षता और समावेशी विकास को नई दिशा देता है। छोटे से छोटे उद्यम भी अब राष्ट्रीय और वैश्विक अवसरों से सीधे जुड़ सकेंगे।”
एप्लिकेशन प्ले स्टोर और ऐप स्टोर—दोनों पर सब्सक्रिप्शन मॉडल पर उपलब्ध है।
उपाध्यक्ष ललित वर्मा ने कहा, “भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण तकनीकी नवाचार है। नौकरशाही प्रक्रियाओं को सरल बनाते हुए यह ऐप उद्यमियों का समय और प्रयास दोनों बचाता है।”
इनडऐप (InDApp) को भारत के एमएसएमई क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।