भरतपुर। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (RTO) कार्यालय, भरतपुर में पी. एल. बामनिया के प्रमोशन के बाद खाली हुए पद पर भरतपुर में ही पदस्थ इंदू मीणा को आरटीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी प्रकार डीटीओ अभय मुद्गल को एआरटीओ पद पर प्रमोशन मिलने के बाद भरतपुर में ही नई जिम्मेदारी दी गई। दोनों अधिकारियों के पदभार ग्रहण करने पर कार्यालय में कार्यरत पूर्व सैनिकों द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के दौरान पूर्व सैनिकों ने आरटीओ इंदू मीणा का साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और पुष्पमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी प्रकार एआरटीओ अभय मुद्गल का भी साफा, माला एवं अभिनंदन के साथ स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में पूर्व आरटीओ को भी भावपूर्ण विदाई दी गई, जिसमें उन्हें साफा, माला पहनाकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
इस सम्मान समारोह में पूर्व सैनिकों का विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में विनोद कुमार चतुर्वेदी, संतोषी, दीपेंद्र, ईश्वर सिंह, गोपाल राम, सिंह रामबाबू, अमरचंद, सूरजमल सहित अन्य सभी पूर्व सैनिक उपस्थित रहे और पदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह सौहार्दपूर्ण और गरिमामय रहा। उपस्थित सभी सदस्यों ने नई जिम्मेदारियां संभालने वाले अधिकारियों से विभाग में बेहतर सेवाएं और सुचारू प्रशासन की अपेक्षा जताई।