उत्तर प्रदेश पवेलियन ने बटोरी सराहना—लाखों आगंतुकों ने किया भ्रमण, करोड़ों की खरीदारी
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ)-2025 का समापन उत्तर प्रदेश पवेलियन के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ। समापन अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने पवेलियन का दौरा कर कारीगरों, उद्यमियों और स्टार्ट-अप्स द्वारा प्रस्तुत उत्पादों की सराहना की। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” थीम पर आधारित यूपी पवेलियन ने लाखों आगंतुकों को आकर्षित किया और लगभग 150 स्टॉलों के माध्यम से प्रदेश की पारंपरिक और आधुनिक हस्तकला का व्यापक प्रदर्शन किया गया। चिकनकारी, वाराणसी की रेशमी साड़ियाँ, फिरोजाबाद का ग्लासवर्क, सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी, भदोही-मिर्जापुर की कालीनें, खुर्जा की सिरेमिक्स और अलीगढ़ के मेटल उत्पाद जैसे शिल्पों ने पवेलियन को विशेष पहचान दिलाई। पवेलियन में दर्ज 5 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री और बड़ी संख्या में व्यापारिक पूछताछ का रिकॉर्ड प्रदेश के उद्यमियों के लिए नई संभावनाओं का संकेत है।
समापन समारोह में मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज बेहतर कानून-व्यवस्था, निवेश-अनुकूल नीतियों और आधारभूत संरचना विकास के कारण देश में सबसे अधिक पूंजी निवेश आकर्षित करने वाला राज्य बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 90 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयाँ कार्यरत हैं और “सीएम-युवा” जैसी योजनाओं के माध्यम से युवा उद्यमियों को ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश को कांस्य पदक भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अपर आयुक्त उद्योग राजकमल यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।