- साहिल गौड़
अखिल भारतीय मुस्लिम बंजारा एकता समाज (AIMBES) में बड़ा नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हुए चुनाव में गुलाम मुस्तफा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए 42 मतों के स्पष्ट बहुमत के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रत्याशी को 22 तथा निवर्तमान अध्यक्ष को 8 मत मिले। मुस्तफा की जीत से पूरे मुस्लिम बंजारा समाज में उत्साह की लहर दौड़ गई है। देशभर में समाज के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे “परिवर्तन और विकास की नई शुरुआत” करार दिया।
समाज ने मुस्तफा के विजन पर जताया भरोसा ,नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा के विजन और उनकी सक्रिय कार्यशैली पर समाज ने भरोसा जताया है। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शमशाद अली ने कहा—यह सिर्फ चुनाव नहीं, हमारे समाज की आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति है। हम शिक्षा, सम्मान और मुख्यधारा में मजबूत पहचान की उम्मीद मुस्तफा साहब से रखते हैं।”शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण और प्रतिनिधित्व पर फोकस
पदभार ग्रहण करते ही मुस्तफा ने समाज के लिए पाँच स्तंभों वाला रोडमैप रखा—शिक्षा क्रांति,आर्थिक स्वावलंबन,राजनीतिक प्रतिनिधित्व, सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण:उनकी प्रमुख घोषणा ‘बंजारा छात्रवृत्ति कोष (BSK)’ की स्थापना है, ताकि मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद मिल सके।