अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति द्वारा लेखक गाँव, देहरादून में 23, 24 एवं 25 दिसंबर को आयोजित 23वाँ तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस साहित्यिक महाकुंभ में देश के विभिन्न राज्यों से आए 55 प्रतिष्ठित साहित्यकारों ने सहभागिता की

समारोह का भव्य उद्घाटन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्यातिलब्ध साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार पंडित सुरेश नीरव ने की, जबकि उत्तराखंड की संस्कृति राज्य मंत्री मधु भट्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर डिजिटल मीडिया और साहित्य के प्रभावी समन्वय के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था कॉमन थॉट लीडर्स फोरम द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित ‘द ग्लोबल लिटरेरी एमीनेंस अवॉर्ड’ से पंडित सुरेश नीरव को कर्नाटकी शैली में भव्य सम्मान प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि पंडित सुरेश नीरव जर्मनी के प्रतिष्ठित ‘मैक्स मूलर अवॉर्ड’ से सम्मानित होने वाले प्रथम भारतीय हैं। इसके अतिरिक्त उन्हें भारत के प्रधानमंत्री द्वारा ‘मीडिया इंटरनेशनल अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।
वर्तमान में पंडित सुरेश नीरव हिंदी की बहुराष्ट्रीय पत्रिका ‘प्रज्ञान विश्वम्’ के प्रधान संपादक तथा अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के ग्लोबल अध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।