अजमेर शरीफ स्थित गोरा ग़रीबा कब्रिस्तान में विराजमान हज़रत ख्वाजा सैयद जहांगीर शाह चिश्ती साबरी कंबलपोश (र.अ.) का तीन दिवसीय 106वां सालाना उर्स अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा।
हज़रत बाबा जी चिश्तिया साबरी झंगरिया सिलसिले के बुज़ुर्ग खलीफा रहे हैं। आपके सिलसिले के खलीफा आज अजमेर शरीफ, हैदराबाद, अफ्रीका, कलियर शरीफ, जयपुर, बेंगलुरु, सूरत सहित हिंदुस्तान और कई अन्य देशों में मौजूद हैं।
उर्स के दौरान अकीदतमंद दरगाह शरीफ पर गुलपोशी और चादरपोशी करेंगे।
सुबह दरगाह परिसर में फातेहा ख़्वानी, इसाले सवाब, लंगर, कुरान ख़्वानी, मिलाद शरीफ और कव्वाली के आयोजन होंगे। इस मौके पर मुल्क की खुशहाली, अमन व सलामती के लिए विशेष दुआएं की जाएंगी।
मजार शरीफ पर बड़ी संख्या में मुरीद और अकीदतमंद हाज़िरी देकर गुलपोशी व चादरपोशी करेंगे और अपनी मुरादें पेश करेंगे।