लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं दिल्ली विधानसभा में मुख्य सचेतक आदरणीय श्री अभय वर्मा जी का जन्मदिवस आज पूरे हर्षोल्लास, उत्साह एवं आत्मीय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विधायक कार्यालय में क्षेत्र के सैकड़ों शुभचिंतकों, समाजसेवियों, विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रमुख समाजसेवियों एवं पार्टी विचारधारा के समर्थकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। विशेष रूप से क्षेत्र की हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई एकता अमन कमेटी के संगठन सचिव एडवोकेट हरीश गोला, सर्वोदय स्वर्णकार संस्था के कोषाध्यक्ष श्री कौशल कपूर, विधायक प्रतिनिधि श्री ब्रह्मप्रकाश राजौरिया, स्कूल ब्लॉक पार्ट-1 व पार्ट-2 एवं नेहरू एंक्लेव आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शशिकांत जायसवाल, पूर्वांचल समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री भगवान दास साहू, शिव कावड़ सेवा समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमजीत सिंह, लक्ष्मी नगर से भाई कमल ठाकुर, रमेश पार्क होजरी मार्केट से मनीष सलिल (बंटी) सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएँ दीं।

पूरे विधायक कार्यालय परिसर में शुभेच्छाओं, स्नेह एवं जनसमर्थन का अद्भुत और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला।
इस अवसर पर विधायक श्री अभय वर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा, “लक्ष्मी नगर मेरा परिवार है। क्षेत्र के विकास, स्वच्छता, बेहतर शिक्षा, सुदृढ़ बुनियादी ढाँचे एवं नागरिक सुविधाओं के लिए मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निरंतर कार्य करता रहूँगा। आप सभी का स्नेह और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”
समस्त क्षेत्रवासियों एवं उपस्थित जनों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि आदरणीय श्री अभय वर्मा जी को उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं जनसेवा की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त हों।