शिवदत्त शर्मा सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, दिल्ली द्वारा शिवदत्त शर्मा प्रतिभा सम्मान 2025 की घोषणा कर दी गई है। संस्था की निदेशक श्रीमती नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलिट्री हीरोज इंटर कॉलेज, सैदपुर (बुलंदशहर) की मेधावी छात्रा रिया शर्मा को प्रदान किया जाएगा।

रिया शर्मा, श्रीमती रीता शर्मा एवं श्री नरेश शर्मा की सुपुत्री हैं और सैदपुर, जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) की निवासी हैं। उनका चयन कॉलेज की चयन समिति द्वारा उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक एवं समग्र प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
यह सम्मान 26 जनवरी 2026 को मिलिट्री हीरोज इंटर कॉलेज, सैदपुर में आयोजित एक विशेष समारोह में शिवदत्त शर्मा सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के कार्यकारी निदेशक डॉ. श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह सम्मान पिछले 19 वर्षों से निरंतर प्रत्येक वर्ष कॉलेज के एक उत्कृष्ट विद्यार्थी को प्रदान किया जा रहा है। पुरस्कार के अंतर्गत चयनित विद्यार्थी को ₹11,000 (ग्यारह हजार रुपये) कीu नकद राशि, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।
संस्था का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना