इंडिया कनाडा ऑर्गेनाइजेशन (ICO) के तत्वावधान में मॉन्ट्रियल स्थित हिंदू मंदिर DDO में आयोजित नववर्ष पूजा, हवन एवं विशाल लंगर का कार्यक्रम आस्था, संस्कृति और सामुदायिक एकता का भव्य प्रतीक बनकर उभरा।

नववर्ष के प्रथम दिन प्रातः से ही मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा, जहाँ 500 से अधिक भक्तों के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता कर ईश्वर से सुख-शांति, समृद्धि और विश्व कल्याण की कामना की। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुई पूजा एवं हवन ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया, जिसकी झलक तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

कार्यक्रम की सफलता के पीछे टीम इंडिया कनाडा ऑर्गेनाइजेशन (ICO) का अनुकरणीय समर्पण रहा। ICO के चेयरमैन नसीर मेहदी खान, प्रेसिडेंट परमजीत कंथ, सेक्रेटरी अरुण वेंकटेशन, जॉइंट सेक्रेटरी किरण कपूर तथा सीनियर डायरेक्टर पॉल अवस्थी के कुशल नेतृत्व और समन्वय से आयोजन पूरी गरिमा और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर ICO नेतृत्व ने हिंदू मंदिर प्रबंधन—चेयरमैन सुभाष खन्ना, प्रेसिडेंट राजीव पाहवा और वाइस प्रेसिडेंट दावी पाठक—के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। पूजा एवं हवन के पश्चात आयोजित विशाल लंगर सेवा भाव और सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जहाँ सभी श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।

स्वयंसेवकों, पुरोहितों और प्रायोजकों की निष्ठा, अनुशासन और अथक परिश्रम ने आयोजन को और भी स्मरणीय बना दिया। फोटो में भक्तों की श्रद्धा, आयोजकों की सक्रियता और मंदिर परिसर में पसरी सकारात्मक ऊर्जा साफ दिखाई देती है। यह पावन आयोजन न केवल नववर्ष 2026 की शुभ शुरुआत बना, बल्कि समुदाय, विश्वास और आपसी भाईचारे के संदेश के साथ आने वाले वर्ष के लिए आशा और सकारात्मकता की प्रेरणा भी दे गया।