साईं बाबा के परम भक्त, समाजसेवी एवं सादगीपूर्ण जीवन के प्रतीक रहे स्वर्गीय श्री राम बाबू शर्मा जी की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 28 जनवरी 2026 (बुधवार) को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन उनकी पावन स्मृति में श्री साईं शरणम मंदिर, कबूल नगर, शाहदरा में संपन्न होगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 10:00 बजे श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे, जबकि दोपहर 12:00 बजे साईं प्रसाद का वितरण होगा। पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए जय माता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। शिविर में निःशुल्क आंखों की जांच, चश्मा वितरण तथा आवश्यकता अनुसार निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यह स्वास्थ्य शिविर मैक्स मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ई.सी.जी., ब्लड शुगर, बी.पी., बी.एम.डी. (बोन मैरो डेंसिटी टेस्ट) सहित फिजिशियन कंसल्टेशन की सुविधा भी दी जाएगी। शिविर का पंजीकरण समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित है।
स्व. श्री राम बाबू शर्मा जी को उनके सामाजिक योगदान, धार्मिक आस्था और जनसेवा के लिए सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। इस अवसर पर उनके परिवारजन—श्रीमती शोभा शर्मा (पत्नी), विपिन शर्मा (पूर्व विधायक, पुत्र), पारस शर्मा (पुत्र) एवं पायल शर्मा (पुत्री) सहित साईं परिवार, ट्रस्ट के सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।