312 Views
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला और कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सब ‘साहेब का कमाल’ है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘साहेब का कमाल देखो, राफेल का घोटाला देखो ,रुपए की टेढ़ी चाल देखो, तेल में उछाल देखो। मुंबई में पेट्रोल 90.75 रुपये और डीजल 79.23 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में पेट्रोल 83.4 रुपये और डीजल 74.63 रुपये हो गया है।’
साहेब का कमाल देखो
राफेल का घोटाल देखो
रुपए की टेढ़ी चाल देखो
तेल में उछाल देखो
मुंबई में-
पेट्रोल-₹90.75
डीजल-₹79.23
दिल्ली में-
पेट्रोल-₹83.4
डीजल-₹74.63