पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजित अगरकर नए चीफ सिलेक्टर बनाए गए हैं। अगरकर पद संभालते की काम में जुट गए हैं। अगरकर की अगुआई में चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम चुनी। रिपोर्ट के मुताबिक चीफ सिलेक्टर अगरकर को 1 करोड़ की जगह सालाना 3 करोड़ रुपए की राशि सैलरी के रूप में दी जाएगी।
*सैलरी में बंपर इंक्रीमेंट*
पहले चीफ सिलेक्टर को सालाना 1 करोड़ की सैलरी मिलती थी। पूर्व चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा को यही सैलरी मिल रही थी, लेकिन अजित अगरकर को 3 करोड़ सालाना सैलरी दी जाएगी। वही अन्य सिलेक्टर्स का वेतन भी सालाना 90 लाख रुपए से बढ़ाया गया है। अगरकर की चयन समिति में शिव सुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और एस शरथ मौजूद हैं। अजित अगरकर की समिति ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन किया है। चीफ सिलेक्टर के तौर पर जुड़ने से पहले अगरकर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच थे। उससे पहले वह मुंबई की सीनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद पर भी रह चुके हैं। बता दें कि विंडीज के खिलाफ पहले टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर टी20 सीरीज खेली जाएगी।