दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधिक एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश गोला ने कहा कि मणिपुर में जो कुछ चल रहा है यह अपने में दुखद एवं शर्मनाक है इसके लिए पूरी तरह केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोषी हैं श्री गोला ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन के नाम पर नाटक बाजी करने वाली भारतीय जनता पार्टी की असलियत पूरी दुनिया के सामने आ गई है
किस तरह मणिपुर में बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ हुआ और केंद्र सरकार सिर्फ अपनी राजनीतिक जमीन को बचाने के लिए चुपचाप बैठी हुई है जो प्रधानमंत्री विदेशों में कोने कोने पर जाकर अपनी झूठी शेखी दिखाने में दिन रात लगे रहते हैं उन्हीं के 1 राज्य में मानवता को शर्मसार कर देने वाला तांडव हो रहा है और वह उसे नजरअंदाज कर रहे हैं श्री गोला ने कहा उससे भी शर्मनाक भारतीय जनता पार्टी के उन नेताओं के बयान हैं जो कह रहे हैं
किस तरह की घटनाएं तो अन्य राज्यों में भी होती रहती है इसका मतलब क्या यह माना जाए कि जो कुछ मणिपुर में हुआ उस पर केंद्र सरकार भारतीय जनता पार्टी को कोई शर्म नहीं है श्री गोला ने कहा भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को सिर्फ अपना मान सम्मान दिखाई देता है बाकी बेटियों के साथ क्या होता है इससे उन्हें कोई मतलब नहीं वह दबाव की राजनीति से मामले दबा देते हैं
लेकिन जनता अब सब समझने लगी है श्री गोला ने कहा ब्रज भूषण वाले मामले में जो घटनाक्रम हुए हैं वह भी हमारी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हैं यदि किसी आम आदमी का जरा सा विवाद हो जाए पुलिस बिना किसी जांच के उस पर मुकदमा ठोक देती है उसकी जमानत का कड़ा विरोध करती है लेकिन बृजभूषण वाले मामले में सभी को पता है असलियत क्या है श्री गोला ने कहा कि मणिपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को भारी पड़ेगा यहां से जो संदेश देश में गया है उस पर जो जनादेश 2024 में आना है वह मोदी को सत्ता से बाहर कर देगा जो की बेटियों की आहा बेकार नहीं जाया करती बेटियां सबकी एक जैसी होती है