-नितिन आर्य-
लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकारों की अग्रणी संस्था दिल्ली मीडिया एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने निर्वाचित होने के बाद अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यवाहक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश जोशी ने नवनियुक्त अध्यक्ष, पत्रकार बी. आर. चौहान को कार्यभार सौंपा एवं बधाई दी। इससे पूर्व चुनाव अधिकारी हीरेंद्र राठौर का स्वागत करते श्री जोशी ने कहा कि श्री राठौर ने जिस तरह से निष्पक्ष एवं संविधान सम्मत चुनाव करवाए हैं, वह उसके लिए बधाई के पात्र हैं। विदित हो कि नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार महावीर सिंह एवं महेश चंद्र उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा को महासचिव निर्वाचित किया गया ,जबकि सचिव पद पर भगत सिंह टाइम्स के संपादक शिवकुमार अग्रवाल निर्वाचित हुए कोषाध्यक्ष , उप सचिव एवं संयुक्त सचिव पद पर पूर्ववत: गिरिजेश कुमार शर्मा, शशि कमल एवं कमल किशोर सिन्हा को निर्वाचित किया गया । कार्यकारिणी सदस्यों में सर्व श्री उमेश जोशी, जयदेव , सरदार जगमोहन , प्रदीप कुमार केसरी, सुमन सिसोदिया एवं संदीप कुमार मित्तल को निर्वाचित किया गया । एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.आर. चौहान , उमेश जोशी जी एवं चुनाव अधिकारी हीरेंद्र सिंह राठौर द्वारा कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।