डॉलीवुड फिल्म एसोसिएशन और भीम ब्रिगेड ट्रस्ट ने मिलकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के 117वें जन्म दिवस पर एक समारोह आयोजित किया। यह कार्यक्रम 28 सितंबर 2024 को मंडी हाउस में हुआ, जिसमें कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया ¹।
इस अवसर पर समाज सेवी और डीएफए के जनरल सेक्रेटरी संजय शर्मा और भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव खोसला ने प्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि कलाकारों की प्रस्तुति ने सबके दिलों में राष्ट्रप्रेम की भावना को गतिमान कर दिया ¹।
इस कार्यक्रम में पद्मश्री जितेंद्र सिंह शांति, पूर्व नायधीश श्री ओम प्रकाश सप्रा, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता, बार एसोसिएशन के सचिव श्री रोहित पांडे और स्वतंत्रता सेनानियों का विशेष योगदान रहा ¹।
शहीद भगत सिंह जी की जीवनी और उनके क्रांतिकारी आंदोलन के बारे में जानने के लिए, यहाँ कुछ महत्वपूर्ण बिंदु हैं:
– जन्म: 27 सितंबर, 1907
– निधन: 23 मार्च, 1931
– उपलब्धियां: भारत के क्रांतिकारी आंदोलन को एक नई दिशा दी, पंजाब में क्रांति के संदेश को फैलाने के लिए नौजवान भारत सभा का गठन किया ²
शहीद भगत सिंह जी की विरासत आज भी हमें प्रेरित’ करती है और उनकी शहादत को याद रखने के लिए हमें उनके जीवन और कार्यों के बारे में जानना चाहिए।