सुनील पराशर
रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड 22 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के एल.टी.जी सभागार में होने जा रहा है इस अवार्ड के विषय में बताते हुए अमित राय ने कहा कि राय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड में हमने कई कैटेगरी रखी है जैसे बिजनेसमैन, होटल मैनेजमेंट, फैशन, स्कूल, लेखक, कवी , समाजसेवी, सगींत से जुड़े या किसी एनजीओ या जर्नलिज्म, आर्ट और कल्चर से जुड़ा हुआ, एजुकेशन या हेल्थ केयर से किसी से भी जुड़े साथ है ऐसे लोगों को मौका दिया जा रहा जिन्होंने समाज व देश के बेहतर निर्माण में अपनी भागीदारी रखी है उनको सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी, अमित राय ने आगे कहा की इस बार हमने स्लम एरिया में जाकर वहां का छुपे हुए टेलेंट को एक मंच दे रहे है जिनकी आवाज़ अच्छी है उन्हें सिंगर पवन शर्मा वर्कशॉप दी है।
इस अवसर पर एक्टर मनोज बक्शी, सदफ सैयद चीफ गेस्ट सीईओ मुथूट माइक्रोफिन, फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर व लेखक इकबाल दुर्रानी, क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर व सीनियर जर्नलिस्ट डॉ सुनील पाराशर, जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस दिल्ली विजय सिंह, पंजाबी सिंगर शंकर साहनी, समाजसेवी व सिंगर तिलक खेड़ा, चीफ़ पैटर्न स्वामी भवानी महाराज, इंटेलेक्चुअल सेल बीजेपी दिल्ली के हेड ओ.पी शर्मा, उस्ताद जुनैद खान सेलिब्रिटी सिंगर व संध्या राय डायरेक्टर ऑफ़ राय फिल्म उपस्थित होंगे।