
देश भर से आए धार्मिक नेताओं दी मुबारकबाद
फतेहपुर सीकरी। वरिष्ठ पत्रकार अरशद फरीदी फतेहपुर सिकरी स्थित ऐतिहासिक हज़रत सलीम शेख चिश्ती दरगाह के सज्जादानशीन बनाये गए हैं गत दिवस फतेहपुर सिकरी स्थित दरगाह में अरशद का दस्तारबंदी समारोह आयोजित किया गया वे हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के 17वें सज्जादानशी बने हैं ।पीरजादा अरशद फरीदी चिश्ती को देश के अनेक सांसदों व धार्मिक नेताओं ने बधाई दी है। फोन पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बधाई देते हुए बहुत जल्द फतेहपुर सीकरी पहुंच कर हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह की चौखट पर माथा टेकने को कहा । मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव फतेहपुर सीकरी स्थित हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में जियारत करने आए थे।
कार्यक्रम में अजमेर शरीफ दरगाह के जानशीन सज्जादानशी नसीरुद्दीन चिश्ती,अजमेर शरीफ़ दरगाह के साहिबज़ादा सैयद हमज़ा मियां चिश्ती, निजामुद्दीन औलिया के सज्जादानशी पीर फरीद निजामी,रुदौली दरगाह के नैयर मियां,कलियर शरीफ दरगाह के सज्जादानशी अली शाह मियां,हज़रत ख्वाजा बंदा नवाज़ गेसू दराज़ से सैयद ज़की अली हुसैनी। दरगाह सैयदना अबुल उला के सज्जादानशीन मोहतशिम मियां,आस्ताना ए आलिया कादरिया मेवा कटरा के सज्जादानशीन सैयद सिनवान शाह कादरी पूर्व सांसद अशोक तंवर भी मौजूद रहे हैं।

भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी एव जॉर्डन में भारत के राजदूत अनवर हलीम, वर्ल्ड मॉन्युमेंट फंड न्यू यॉर्क की इंडिया हैड अमिता बेग की उपस्थिति रही।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर,सपा सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी व अपर आयुक्त पुलिस संजीव त्यागी ने कार्यक्रम में अरशद फरीदी को बधाई दी।
नवनियुक्त सज्जादानशीन अरशद फरीदी को मुबारकबाद देने के बाद अपने संबोधन में सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि हजरत शेख सलीम चिश्ती की चौखट से कोई खाली हाथ नहीं जाता यह उनका निजी अनुभव रहा है। उन्होंने फतेहपुर सीकरी में देश भर से पहुंचे सूफी संतों,पत्रकारों और श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि, उन्हें उम्मीद है रईस मियां चिश्ती के बाद में सज्जादानशीन बने अरशद फरीदी सदियों से चली आ रही परंपराओं को निभाते हुए आपसी भाईचारा,प्रेम और सौहार्द का संदेश पुरजोर तरीके से देते रहेंगे।
सपा सांसद मौलाना मोहिबुल नदवी नए सज्जादानशीन अरशद फरीदी को बधाई देते हो कहा कि, हजरत सलीम शेख चिश्ती की दरगाह सदा आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देती रही है। गंगा जमुना तहजीब का संदेश देने वाली यह पवित्र दरगाह सभी धर्म को मानने वाले लोगों का आस्था का केंद्र रही है।
दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती कहा कि दरगाह आपसी अमन और प्रेम का संदेश देती रही है। सबका साथ और सबका एतराम करना है।
सज्जादानशीन अरशद फरीदी ने कहा कि अपने बुजुर्गों से मिली हिदयातो का पालन करते हुए वह देश में अमन शांति और भाईचारे का काम आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए शिरकत करने के लिए शुक्रिया भी कहा।
कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड के पूर्व हज मंत्री मौलाना जाहिद राजा रिजवी ने किया। देशभर से आए विद्वानों ने कार्यक्रम में अपने विचार रखें और सज्जादानशीन नियुक्त होने पर अरशद फरीदी को मुबारकबाद दी। अंत में कव्वाली और सूफी संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।