
ग्रेटर नोएडा स्थित NIIMS हॉस्पिटल में एक दुर्लभ और जटिल सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया, जिसमें एक 19 वर्षीय युवती प्रियंका की ओवरी से 3.8 किलोग्राम की विशाल गांठ (सिस्ट) को सफलतापूर्वक हटाया गया। यह जटिल ऑपरेशन हॉस्पिटल के वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ. हर्ष भाटी के नेतृत्व में उनकी अनुभवी टीम द्वारा किया गया।
प्रियंका को पेट में तेज दर्द और सूजन की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसके पेट में 28x20x10 सेमी की एक बड़ी गांठ मौजूद है, जिसे पहले आंत से जुड़ी गांठ माना जा रहा था। प्रारंभ में कैंसर की आशंका भी जताई गई, परंतु विस्तृत जांच के बाद विशेषज्ञों ने इस संभावना से इनकार किया और सर्जरी का निर्णय लिया गया।
सर्जरी को एक्सप्लोरेटरी लैप्रोटॉमी तकनीक से अंजाम दिया गया, जिसमें डॉ. हर्ष भाटी के साथ डॉ. शेहवार कौल, डॉ. पार्थ नंदी और डॉ. विवेक शामिल थे। वहीं, एनेस्थीसिया टीम का सफल संचालन डॉ. आयुष्मान और डॉ. सुरेखा द्वारा किया गया।
डॉ. हर्ष भाटी ने बताया, “यह केस शुरू से ही काफी जटिल था। मरीज को ज़्यादा लक्षण नहीं थे, लेकिन जांच रिपोर्ट भ्रमित करने वाली थी। सर्जरी के दौरान पता चला कि यह गांठ बाईं ओवरी से जुड़ी थी और लीवर से लेकर यूटेरस तक फैली हुई थी। चूंकि मरीज की उम्र कम थी, हमें ओवरी को सुरक्षित रखना प्राथमिकता थी, जिससे यह ऑपरेशन और भी चुनौतीपूर्ण हो गया।”
करीब 1.5 घंटे तक चली इस सर्जरी को बिना किसी जटिलता के सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। मरीज अब पूरी तरह से डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह उपलब्धि NIIMS हॉस्पिटल की उन्नत चिकित्सा तकनीकों और कुशल चिकित्सकीय टीम की उच्चस्तरीय विशेषज्ञता को दर्शाती है, जो जटिल एवं दुर्लभ मामलों में भी जीवनरक्षक इलाज प्रदान करने में सक्षम है।