
उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा शंकर रोड और मंदिर मार्ग (तालकटोरा स्टेडियम के पास) के चौराहे पर बनाए जा रहे प्रतिष्ठित घंटाघर (क्लॉक टावर) का शिलान्यास किया। लगभग 27 मीटर ऊँचा यह अष्टकोणीय क्लॉक टावर, राष्ट्रीय राजधानी में एक नया ऐतिहासिक और स्थापत्य प्रतीक बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

श्री सक्सेना ने कहा कि यह क्लॉक टावर न केवल एक घड़ी के रूप में कार्य करेगा, बल्कि यह लुटियंस दिल्ली के सौंदर्य को भी समृद्ध करेगा और एनडीएमसी क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर एक भव्य प्रतीक के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने बताया कि यह निर्माण हिंदू, मुगल और औपनिवेशिक स्थापत्य शैलियों का सुंदर संगम होगा।
घंटाघर की संरचना प्रबलित सीमेंट कंक्रीट, मिट्टी की ईंटों और उच्च गुणवत्ता की पत्थर की नक्काशी से तैयार की जाएगी। इसके शीर्ष पर आधुनिक, मौसम-रोधी और कंपन-रोधी तकनीक से युक्त घड़ी स्थापित की जाएगी, जो रात्रिकालीन प्रकाश से सुसज्जित होगी। छह माह में पूरी होने वाली इस परियोजना की लागत ₹1.80 करोड़ निर्धारित की गई है।


इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, मंत्री श्री प्रवेश वर्मा, सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज, एनडीएमसी अध्यक्ष श्री केशव चंद्रा सहित कई गणमान्य अतिथि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा कि यह घंटाघर दिल्ली की प्रगति और विकसित भारत की यात्रा का प्रतीक बनेगा। उपराज्यपाल ने यह भी जानकारी दी कि लाल किले के पीछे रिंग रोड स्थित सद्भावना पार्क में डीडीए द्वारा एक और घंटाघर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
एनडीएमसी द्वारा दिल्ली के प्रमुख स्थलों पर सौंदर्यीकरण के तहत मूर्तियाँ एवं अन्य स्थापत्य संरचनाएँ भी स्थापित की जा रही हैं,