रायबरेली। यूपी के रायबरेली स्थित ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के संयंत्र में बॉयलर फटने के हादसे में मृतक संख्या बढकर 25 हो गई है। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन लोगों ने यह हादसा देखा उनकी आंखों के सामने वह भयावह मंजर अभी भी घूम रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टीम पाइप फटने से बॉयलर में विस्फोट हुआ। जब ब्लास्ट हुआ तो राख का गुबार उठा और आग की लपटें निकल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि राख का गुबार करीब 30 फीट ऊंचा उठा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि धमाके बाद पाइप के पास काम कर रहे मजदूरों के चीथडे उड गए।
वहीं कई लोगों के शरीर पर गर्म राख लावे की तरह गिरी। ब्लास्ट के बाद प्लांट में चारों तरफ चीख पुकार मच गई थी। ब्लास्ट के बाद कई लोगों के मृत शरीर जगह-जगह पडे थे। हादसे में बचे लोग बचने के लिए लाशों के ऊपर से ही भाग रहे थे। कई लोग तो प्लांट की मशीनों के पीछे छिप गए। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज 4 किलोमीटर तक सुनी गई। इससे पूरे प्लांट में अफरातफरी मच गई।