# सुरेन्द्र बनारसी हल्का इंचार्ज व्यापार सेल ने रिबन काटने की रस्म निभाई।
आज 27 जनवरी को आम आदमी पार्टी ने अपने लेहरा चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया। आप पार्टी के उम्मीदवार एडवोकेट श्री बरिंदर गोयल के साथ सुरेन्द्र बनारसी हल्का इंचार्ज, व्यापार सेल खनौरी मंडी ने रिबन काटने की रस्म निभाई।
इस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में, भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। जिसमें महिलाए व युवा काफी संख्या में दिखाई दे रहे थे।
सभी का कहना था कि अबकी बार आम आदमी पार्टी के लेहरा के उम्मीदवार एडवोकेट बरिंदर गोयल को भारी मतों से जीताकर भगवत मान जी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना है ।
खनौरी गांव के युवा रजत सिंगला का कहना है कि एक आम आदमी पार्टी से ही उम्मीद बची है, क्योंकि सारे राजनीतिक पार्टियों को बारी- बारी से अजमा कर हमने देख लिया है । लेकिन आजादी के बाद से अभी तक किसी पार्टी ने युवाओं के रोजगार के लिए कुछ भी नहीं किया है। आम आदमी पार्टी से ही एक उम्मीद है। क्योंकि यह पार्टी जो कहती है वह करती भी है।
इसलिए इस बार हमसभी लोग आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बरिंदर गोयल को अपना वोट देंगे।
इस कार्यक्रम के प्रबंधन की जिम्मेदारी रजत सिंगला, सैंडी मित्तल कार्यालय इंचार्ज, मनीष गर्ग व मनी गोयल मीडिया इंचार्ज, रिंकू बेदी आम आदमी पार्टी शहरी प्रधान खनौरी आदि ने किया।
जनता को संबोधित करते हुए, आम आदमी पार्टी लैहरागागा विधानसभा के उम्मीदवार एडवोकेट श्री बरिंदर गोयल ने खनौरी मंडी के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, मैं वहीं गल करूंगा जो पूरा कर सकुगा।