महाराजगंज जिले में नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के बड़हरा शिवनाथ में पीकअप ट्रक की खतरनाक टक्कर से दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई। मृतक बच्चों के नाम कृष्णा और सनी है। दूर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की सूचना मिलते ही नौतनवां के विधायक अमनमणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ दोषी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मृतक कृष्णा और सनी साइकिल से घर का जरुरी समान खरीदने के लिए बाजार की तरफ गए थे। कृष्णा के पिता का नाम बब्लू और सनी के पिता का नाम दीपू है। घर के लिए जरूरी समान लेकर लौट रहे दोनों बच्चों को तेजी से आ रहे पीकअप ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तत्काल दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। साथ ही इस दुर्घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन और मृतक बच्चों के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे मृतक बच्चों के माता-पिता को सदमा लगा । सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी पीकअप ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इसी के साथ पीकअप ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नौतनवा के विधायक अमनमणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे। दुख में विलाप कर रहे मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने दुर्घटना को लेकर न्यायिक कार्रवाई के साथ ही हर संभव मदद की बात कही।