दिल्ली सेन्ट्रल यंग मेन्स क्लब का गठन व उद्घाटन औपचारिक रूप से डॉ. आनन्द जेकब वरगिस (प्रेसिडेंट, इंडिया रीजन) और श्री रोशन जॉन चिरायथ (रीजनल डायरेक्टर, सेंट्रल इंडिया रीजन) की उपस्थिति में एन.सी.वाइ.आई. मुख्यालय दिल्ली में किया गया।
इस इंडक्शन सेरेमनी को ‘ रांची रांच कैपिटल ‘ के यंग मेन्स क्लब ने स्पोसंर किया। इसका प्रतिनिधित्व गवर्नर श्री कुणाल शर्मा और प्रेसिडेंट श्री एस के गिरी ने किया।
चेन्नई के यंग मेन्स क्लब के श्री मदन चंद्रशेखरन ने इंडक्शन सेरेमनी का संचालन किया। डॉ. सुभाष मास्टर्स (प्रेसिडेंट इलेक्ट) ने हस्ताक्षरकर्ताओं और उपस्थित सदस्यों का तहे-दिल से आभार वक्त कर स्वागत किया।
इस दौरान निम्नलिखित सम्मानित व्यक्तियों को औपचारिक रूप से दिल्ली सेन्ट्रल यंग मेन्स क्लब के पदाधिकारियों के रूप में शामिल किया गयाः
1. प्रेसिडेंट – श्री आलोक मिच्यारी
2. प्रेसिडेंट इलेक्ट- डॉ. सुभाष मास्टर्स
3. सेक्रेटरी – श्री राजेश कुमार डोकवाल
4. ट्रेज़रार – श्री डी॰वी॰ राव
इस इंडक्शन सेरेमनी का संचालन श्री कोशी वैद्यान (नेशनल रिलेटेड सेक्रेटरी) और श्री भेन सैमसन (रिलेटेड चार्टर सेक्रेटरी) ने किया।
इंडक्शन सेरेमनी का समापन श्री आलोक मिचयारी के स्वीकृत भाषण और श्री राजेश कुमार डोकवाल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।