अलवर। बानसूर थाना क्षेत्र के कोटपूतली रोड स्थित दौलतसिंहपुरा की ढाणी नई सड़क के पास मंगलवार की सुबह एक हरियाणा नम्बर के कंटेनर में हरियाणा तस्करी के लिए ले जाई जा रही 34 गोवंश पुलिस ने बरामद किए। जिनमें 11 गोवंश मृत अवस्था में मिली।जबकि शेष 23 गायों को पुलिस ने गिरधारी दास गोशाला भिजवा दिया।
थाना अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां एक कंटेनर गड्ढे में धंसा हुआ था जिसके टायर पंचर होने के कारण वह आगे नहीं बढ़ सका तभी ग्रामीणों को देखकर गौ तस्कर कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गए पुलिस ने क्रेन की सहायता से कंटेनर को गड्ढे से निकलवाकर जब्त कर थाने ले आई। जबकि गायों को गौशाला भिजवा दिया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर गौ तस्करों की तलाश कर रही है। इसके लिए हरियाणा टीम भेजी गई है।
कंटेनर के केबिन में मिले नशे के इंजेक्शन
पुलिस को कंटेनर की तलाशी के दौरान केबिन से नशे के इंजेक्शन विवश रेंज बरामद हुए हैं इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि गायों को नशे के इंजेक्शन लगाकर कंटेनर में ले जाया जा रहा था। केबिन में शराब की बोतलें भी पुलिस को बरामद हुई है।
पशु चिकित्सक ने की गोवंश की जांच
कंटेनर से गोवंश को उतारकर गौशाला पहुंचाया गया गौशाला में पशु चिकित्सक को बुलाकर सभी गायों के स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। चिकित्सक ने जांच के दौरान 11 गोवंशों को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान जिन गोवंशों की गंभीर स्थिति बनी हुई थी उनका उपचार किया गया।
गोवंशों के रस्से से बांधे थे पैर मुंह
कंटेनर से बरामद सभी गोवंश के पैर और मुंह तस्करों द्वारा रस्से से बांधे गए थे ताकि उनके द्वारा कोई आवाज नहीं की जाए। जब ग्रामीण व पुलिस ने कंटेनर में देखा तो सभी गोवंश का रस्से से बंधे थे गोवंशो के रस्से खोलकर सभी को कंटेनर से उतारा गया रस्से से बंधे होने के कारण सभी गोवंश घायल अवस्था मे मिले।