किसान भाइयों की शहादत पर लक्ष्मी नगर में कैंडल मार्च

किसान आंदोलन में शहीद हुए संत राम सिंह जी सहित 41 किसान भाइयों की शहादत पर श्रद्धांजलि के रूप में लक्ष्मी नगर में कैंडल मार्च निकाला !
इसमें क्षेत्र के हज़ारो लोगो ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सरकार पर अपना रोष प्रकट किया !
कार्यकर्म में समाजसेवी श्री विजय शंकर चतुर्वदी , हरिदत्त शर्मा , राजेश पांडेय, पुलकित चतुर्वेदी, अशोक शर्मा , अजय नागपाल, राजेश खिंडरी, अमित मिश्रा , संजीव चौहान ,दीपक गुप्ता ,गुरु सिंह सभा के समस्त पदाधिकारी , सरदार दलजीत सिंह, सरदार लखबीर सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार कवलजीत सिंह, लखबीर सिंह ,अमरीक सिंह ,परमजीत सिंह ,तेजिंदर सिंह ,गुरप्रीत सिंह ,दलजीत सिंह, एडवोकेट रईस फ़ारूक़ी, एडवोकेट शकील सैफ़ी, श्रीमती गुलशन नागपाल, मौ.साबीर, मौ. सफी, एस. डी मलिक, वी के शर्मा, रहीस भाई, मोद सफ़ारी, यद्राम जी, सुभाष मेहता जी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा समाजसेवियों ने भाग लिया। कार्यकर्म का आयोजन अजय नागपाल एवं अशोक शर्मा ने किया !
“जय जवान जय किसान”, “किसानो के सम्मान में, हम सब है मैदान में” के नारो से पूरा क्षेत्र गूंज उठा ! दिलचस्प बात ये रही की इस मार्च में के दौरान स्थानीय लोग भी जुड़ते चले गए और कार्यक्रम के अंत तक लोगो की संख्या बुहत अधिक हो गयी !