भारतीय क्रिकेटरों पर ‘धनवर्षा’, हर खिलाड़ी होगा मालामाल

0

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 बरस बाद टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर ‘धनवर्षा’ कर डाली है। इस धनवर्षा के कारण हर खिलाड़ी जमकर मालामाल होने जा रहा है।  बीसीसीआई ने प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी को 60 लाख और कोचों को 25-25 लाख रुपए का नकद इनाम देने का फैसला लिया है। यही नहीं, टीम इंडिया के रिजर्व खिलाड़ी भी लखपति हो जाएंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज पर 21 से कब्जा किया। भारत ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने में सफल रहा। सिडनी में खेला गया चौथा और अंतिम टेस्ट खराब मौसम के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। टीम इंडिया की इस जीत ने खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया है। बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि प्रत्येक टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे। यानी चार टेस्ट मैच के कुल 60 लाख रुपए हर खिलाड़ी को मिलेंगे। सभी कोचों को 25-25 लाख रुपए मिलेंगे जबकि टीम इंडिया के प्रत्येक रिजर्व खिलाड़ी को 7 लाख 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, वेस्‍टइंडीज और जिम्बाब्‍वे की जमीन पर सीरीज जीतने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है। बीते 71 सालों के दौरान टीम इंडिया के 13 कप्तानों ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया लेकिन विराट कोहली ऐसे पहले कप्तान बने जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुई। सनद रहे कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें से वह 8 सीरीज में हारा और 1 सीरीज को फतह करने में कामयाब रहा। तीन टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म हुई हैं। जहां तक दूसरे देशों का सवाल है तो पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 12 टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें से 9 सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि 3 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक सीरीज खेली, जो गंवाई। श्रीलंका को भी सभी 6 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *