लंदन: अमेरिकन फैशन मॉडल गिगी हदीद अपने लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।हाल ही में गिगी ने बोल्ड फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में गिगी रेड स्विमसूट पहने हुए समुद्र किनारे बोल्ड अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं।तस्वीरों में हसीना के प्राइवेट पार्टस साफ नजर आ रहे हैं।गिगी का सेक्सी और बोल्ड अंदाज देखकर आपकी सांसे थम जाएंगी। मॉडल पानी में बैठकर काफी मस्ती करती हुईं नजर आ रही हैं।वहीं कुछ तस्वीरों में वह पानी में लेटे हुए कातिलाना अंदाज के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए दिख रही हैं।गिगी का किलर फिगर देख आपकी सांसे थम जाएंगी। बता दें कि एेसा पहली बार नहीं हैं कि गिगी की एेसी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें सामने आई हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके लुक और अदाओं को फैंस काफी पसंद करते हैं। गिगी का इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरों से भरा पड़ा है। गिगी एक अमेरिकी फैशन मॉडल है। उन्हें 2013 में आईएमजी मॉडल पर हस्ताक्षर किया गया था। 2016 में, उन्हें ब्रिटिश फैशन काउंसिल द्वारा वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय मॉडल नामित किया गया था।