नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रयागराज कुंभ मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों उत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने महत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 2019 कुंभ तीर्थयात्रियों के लिए भारतीय रेलवे महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 2019 प्रयागराज कुंभ मेला के सफल संचालन के लिए तैयारियों में जुटी है। कुंभ क्षेत्र में सड़क पानी बिजली, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रयागराज कुंभ मेला में लाखों तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संभावना है। विदेशी पर्यटको के लिए रेलवे ने दिल्ली से प्रयागराज के बीच पांच स्पेशल एसी कोच की ट्रेने चलाने का फैसला किया है।