अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद की एक अदालत (फैमिली कोर्ट) ने यहां स्थित देश की अग्रणी दवा निर्माता कंपनी कैडिला फार्मास्यूटिकल्स के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राजीव मोदी और मुंबई के गरवारे पालिएस्टर लिमिटेड के मालिक की मोनिका गरवारे के बीच ‘महंगे’ तलाक की अर्जी को आज मंजूरी दे दी। दोनो ने करीब 26 साल के वैवाहिक जीवन के बाद आपसी सहमति से तलाक की अर्जी इसी माह दी थी। पत्नी को 200 करोड़ रूपए का मुआवजा देने की जताई सहमति बताया जाता है कि मोदी ने इसके लिए अपनी पत्नी को लगभग 200 करोड़ रूपए का मुआवजा देने की सहमति जताई है। दोनो की 1992 में शादी हुई थी और उनका 17 साल का एक पुत्र भी है जो समझौते के मुताबिक पिता के साथ रहेगा। दोनो के रिश्तों की खटास गत 30 अगस्त को उस समय सार्वजनिक हो गयी थी जब मोनिका अपने पति पर प्रताडऩा और मारपीट का आरोप लगाते हुए यहां पुलिस के पास पहुंच गई थी। कई घंटे तक थाने में सुलह समझौते के बाद तब मामला ठंडा हुआ था। इसके बाद दोनो ने आपसी सहमति से अलगाव का रास्ता चुना।