भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी को गांधी परिवार से जोड़े जाने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने रविवार को भोपाल पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री अस्वस्थ मानसिकता के शिकार हैं। वह साढ़े चार साल में प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नही समझ पाए हैं और वह पद की गरिमा गिरा रहे हैं। नरेंद्र मोदी गलत बयानी कर के गांधी परिवार को लांछित करना चाहते हैं। हम उनके बयान की कड़ी निंदा करते हैं। मोदी का यह बयान देश की जनता का अपमान है। दरअसल, मोदी ने शहडोल की चुनावी रैली में कहा था कि नोटबंदी की वजह एक परिवार परेशान है, क्योंकि उनकी चार पीढ़ी की काली कमाई घर से निकल कर बैंक में पहुंच गई है। उन्होंने गांधी परिवार की ओर इशारा करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। आनंद शर्मा ने कहा कि ‘देश की जनता अभी यह भूली नहीं है कि किस तरह 45 दिन तक देश के 11 करोड़ लोग अपना ही पैसा लेने के लिए बैंको के बाहर लाइन में लगे रहे थे। यह शर्म की बात है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति देश की जनता का मजाक बना रहा है। यह निंदनीय है।’ वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा शनिवार को भोपाल में सीबीआई पर दिए गए बयान को रजिम्मेदाराना बताते हुए शर्मा ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीबीआई और अन्य केंद्रीय संस्थाओं का खुला दुरुपयोग किया गया है। आज सीबीआई की क्या स्थिति है। देश की सबसे प्रमुख जांच एजेंसी पूरी दुनियां में खुद मजाक बनी हुई है। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है।’