मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 43वां बर्थडे सैलिब्रेट कर रही है। 19 नवंबर 1975 हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है। जितनी सुष्मिता अपने फिल्मी करियर को लेकर सुर्खियों में रही है उतनी ही वह अपने अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रही है। वैसे इन दिनों सुष्मिता 15 साल छोटे मॉडल रोमन शॉल को डेट कर रही है। रोमन से पहले भी सुष्मिता के एक-दो नहीं 10 बॉयफ्रेंड रह चुके हैं। उनकी छवि हमेशा से एक ऐसी अभिनेत्री की रही है, जिसने अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है। सुष्मिता ने कई नाइट क्लबों के मालिक रितिक भसीन को दो साल तक डेट किया। बिल्डर इम्तियाज खत्री भी कुछ समय के लिए सुष्मिता के प्रेमी रह चुके हैं और एक टैलेंट कंपनी चलाने वाले बंटी सचदेवा का भी कुछ ऐसा ही सीन रहा था। सुष ने एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ भी प्यार की कसीदें पढ़ी हैं। रणदीप से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता ऐडमैन मानव मेनन के साथ रिलेशन में आ गई थीं। एक ऐड की शूटिंग के दौरान सुष्मिता मानव से मिली थीं। रिलेशन में आने के बाद मानव की फिल्म ‘रानी लक्ष्मीबाई’ को सुष्मिता ने प्रोड्यूस किया था। होटल मालिक संजय नारंग भी एक वक्त पर सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रहे हैं। ये भी कहा जा रहा था कि सुष्मिता और संजय ने सगाई कर ली है। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। सुष्मिता फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट के साथ भी रिलेशन में रहीं। अपनी फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ के निर्देशक मुद्दसर अजीज के साथ भी सुष्मिता का अफेयर था। सुष्मिता की पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ एक शो होस्ट करने के दौरान साथ होने की खबरें आई थीं। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुष्मिता अनिल अंबानी को भी डेट कर चुकी हैं। ये भी खबरें आई थीं कि सुष्मिता की बड़ी बेटी रेने अनिल और सुष की है जिसे सुष्मिता ने अडॉप्ट कर लिया था। हालांकि ये खबरें अफवाह ही साबित हुईं।