मुंबईः केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ चाहते हैं कि अगर उनकी बायोपिक बने तो फिल्मकार करण जौहर उसका निर्देशन करें। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 49वें संस्करण के पहले दिन मंगलवार को बिना तैयारी के आयोजित किए गए ‘कॉफी विद करण’ कार्यक्रम में करण ने राठौड़ से पूछा कि वह अपनी बायोपिक में किसको उनका किरदार निभाते देखना चाहेंगे।
राठौड़ ने कहा, ‘‘मुझे अभिनेता का नहीं पता, लेकिन मैं निश्चित तौर पर चाहूंगा कि करण जौहर फिल्म का निर्देशन करें।’’ कार्यक्रम में मौजूद अक्षय कुमार से भी जब यह सवाल किया गया तो वह पहले थोड़े झिझकते नजर आए लेकिन दर्शकों के ‘रणवीर सिंह’ का नाम लेने के बाद उन्होंने भी अभिनेता को उनका किरदार निभाने के लिए उचित बताया।