भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर चला रहा पेंच अब समाप्त हो गया हैं। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नाम को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ ही पिछले दो दिनों से चल रहा सस्पेंस अब समाप्त हो गया है। हालांकि अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। शाम 6 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होने वाली है। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री की रेस में कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में चल रही खींचतान के बीच राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं की राय ले रही है तथा नामों की जल्द ही घोषणा करेगी।